लखनऊ की आंगनबाड़ी सहायिकाओं का फूटा गुस्सा, कल से आमरण अनशन

वेतनवृद्धि की मांग को लेकर आगंनबाड़ी सहायिकाओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुये कल से आमरण अनशन करने का ऐलान किया है।

Updated : 29 August 2017, 2:00 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने फिर से सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। आंगनबाड़ी सहायिकायें वेतनवृद्धि और राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग को लेकर संघर्षरत हैं। वेतनवृद्धि की मांग को लेकर सरकार की तरफ से उन्हें कोई सहायता की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इसी कड़ी में आज आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते हुये सहायिकाओं ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुये आमरण अनशन का ऐलान किया है। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने सरकार से वेतनवृद्धि की मांग की और कहा कि कल से सहायिकाओं द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जायेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

पर्याप्त वेतन नहीं

अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा की सरकार बनने पर कहा था कि सभी आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सम्मानजनक वेतन भत्ता दिया जायेगा। लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 4 हजार रुपए महीना और सहायिकाओं को 2 हजार रुपए वेतन मिलता है, जिससे परिवार का खर्च चलाना मुश्किल है।
 

Published : 
  • 29 August 2017, 2:00 PM IST

Related News

No related posts found.