नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने की मुहिम में दी गयी डाक्टरों को ट्रेनिंग

कानपुर में शनिवार को डाक्टरों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम में नवजात शिशुओं की मृत्यु दर कैसे कम हो इसके लिए ट्रेनिंग दी गई।

Updated : 24 June 2017, 4:24 PM IST
google-preferred

कानपुर: नौ महीने मां की कोख में रहने के बाद जब बच्चा जन्म लेता है घर में बेहद खुशनुमा माहौल बन जाता है। लेकिन कभी-कभी नवजात बच्चे को कुछ ऐसी बीमारियां घेर लेती हैं, जिसे परिवार वाले समझ नहीं पाते और बच्चे की मौत हो जाती है।

नवजात शिशुओं की बढ़ती मौत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। शनिवार को आयोजित इस कार्यशाला में जूनियर डॉक्टरों को ट्रेनिंग दी गई। हैलट के बालरोग सभागार में दिल्ली से आये सरगंगाराम अस्पताल की डॉक्टर सतीश सलूजा के नेतृत्व वाली टीम ने नवजात शिशु विशेषज्ञ और जूनियर्स डॉक्टरों की टीम को ट्रेनिंग दी।

बच्चों के लिए वेंटीलेटर का प्रयोग

कार्यशाला का उद्घाटन डॉक्टर नवनीत कुमार ने विभागाध्यक्ष और एनएनएफ कानपुर के अध्यक्ष अम्बरीश गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। ट्रेनिंग के दौरान डॉक्टरों ने बताया गया कि नवजात शिशु के लिए वेंटीलेटर का इस्तेमाल किस तरह किया जाए और गंभीर हालत में शिशुओं को कैसे बचाया जाए।

यह भी पढ़ें: लापरवाही: सफदरजंग अस्पताल ने नवजात को बताया मृत, दफनाते समय हुई हलचल

30 दिन तक शिशु को चाहिए ज्यादा केयर

इस अवसर पर एनएनएफ कानपुर के अध्यक्ष डा. अम्बरीश गुप्ता ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि संस्था के माध्यम से नवजात बच्चों की मौत को रोकने के लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को ट्रेनिंग कि जरूरत है कि नवजात शिशु को 30 दिन तक कैसे रखा जाए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने मानी विभाग में भ्रष्टाचार की बात, कहा तकनीक के सहारे रोकेंगे

साल में 8500 नवजात शिशुओं की मौत

डा. गुप्ता ने बताया कि एक साल में करीब 8500 नवजात शिशु की मौत होती है। नवजात शिशुओं का फेफड़ा छोटा होता है इसमें बच्चों की मौत पर अंकुश लगाने के लिए छोटा वेंटिलेटर प्रयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: रीता बहुगुणा जोशी ने सरकारी डाक्टरों को दी चेतावनी, कहा सुधर जाओ, वरना बख्शा नहीं जाएगा

सीपेप मशीन से 80% मिलता है जीवन

सीपेप मशीन के प्रयोग से 80 प्रतिशत बच्चों को नया जीवन दिया जा सकता है। सिपेप मशीन से नसों के माध्यम से कमजोर बच्चों को खाना और अन्य लवण दिया जाता है।

Published : 
  • 24 June 2017, 4:24 PM IST

Related News

No related posts found.