रीता बहुगुणा जोशी ने सरकारी डाक्टरों को दी चेतावनी, कहा सुधर जाओ, वरना बख्शा नहीं जाएगा
आयुष डाक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले राजधानी लखनऊ के लोक-निर्माण विभाग में आयुष डाक्टरों ने अपनी समस्याओं को लेकर बैठक की और योगी सरकार से कई मांग की।
लखनऊ: यूपी के आयुष डॉक्टरों ने अपनी समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए राजधानी लखनऊ के लोक-निर्माण विभाग में एक बैठक की जिसमें यूपी सरकार में महिला-कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने भी हिस्सा लिया और उनकी मांगो और समस्याओं को सुनकर उन्हे जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।
आयुष डाक्टरों ने की पक्का करने की मांग
आयुष डाक्टरों ने सरकार से नियमित किये जाने की मांग की है और कहा है कि सरकार वर्षों से लम्बित इस पड़ी इस मांग को पूरा कर अपना वादा निभायें।
यह भी पढ़ें |
ऊर्जा संरक्षण समय की सबसे बड़ी जरूरत: बृजेश पाठक
बैठक में दिखी गुटबाजी
प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में 5000 से ज्यादा सरकारी सविंदा डाक्टर हैं लेकिन इस बैठक में 1000 डाक्टरों ने ही हिस्सा लिया। इसे लेकर आयुष डाक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डां शैलेन्द्र योगी ने अपनी नाखुशी भी जाहिर की। साथ ही कई बार मंच से संगठन में गुटबाजी की बात भी मानी गई। बैठक में इस बात की भी चर्चा रही की कई लोग मौजूदा अध्यक्ष से नाखुश हैं।
मंत्री ने भ्रष्ट डाक्टरो को दी चेतावनी
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: यूपी के तीन बड़े मंत्री उतरे सड़कों पर
यूपी में परिवार-कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने भ्रष्ट और लापरवाह डाक्टरों को चेतावनी देते हुए कहा कि सभी जल्द सुधर जाए वरना कार्यवाही के लिये तैयार रहे। मंत्री ने यह भी माना की यूपी के सरकारी अस्पतालों कि हालत खराब है।