यूपी में 16 CMO के तबादले

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश में भारी प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में अब राज्य के कई मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) के तबादले किए गए हैं।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल के क्रम में अाज राज्य में बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) के तबादले किए गए हैं। माना जा रहा है कि राज्य की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने की दिशा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ा कदम उठाया है। राज्य में 16 सीएमओ के तबादले किए गए, जिसमें कई महत्वपूर्ण जिले और स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल हैं। राज्य में किए गए इन नए तबादलों को शीघ्र प्रभाव से लागू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: सुल्तानपुर: कानून व्यवस्था सुधारने के लिए 18 SI के तबादले

नए तबादलों की सूची

1. डा. नरेंद्र कुमार गुप्ता- सीएमओ गाजियाबाद

2. डा. राज कुमार- सीएमओ मेरठ

3. डा. अभय चंद्र श्रीवास्तव- सीएमओ संतकबीरनगर

4. डा. सुरेंद्र कुमार रावत- सीएमओ कानपुर देहात

5. डा. अरूण कुमार पांडेय- सीएमओ बहराइच

यह भी पढ़ें | यूपी में CMO के बंपर तबादले, 18 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदले गये, देखिये पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में 9 अाईपीएस अधि‍कारियों का ट्रांसफर

6. डा. कृष्ण स्वरूप- सीएमओ कन्नौज

7. डा. सतीश चंद्र सिंह- सीएमओ मऊ

8. डा. सुरेश सिंह- सीएमओ झांसी

9. डा. राकेश मित्तल- सीएमओ बिजनौर

10. डा. अमिता सिंह- सीएमओ संभल

यह भी पढ़ें: BJP नेताओं पर कार्रवाई के बाद श्रेष्‍ठा ठाकुर ने अपने ट्रांसफर को बताया ‘अच्‍छे कामों का इनाम’..

11. डा. अशोक कुमार गुप्ता- सीएमओ फैजाबाद

यह भी पढ़ें | यूपी में 13 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, इन 4 जिलों को मिले नये CMO, देखिये पूरी लिस्ट

12. डा. ओपी सिंह- सीएमओ जौनपुर

13. डा. गिरीश चंद्र मौर्या- सीएमओ गाजीपुर

14. डा. उमेश सिंह यादव- सीएमओ मिर्जापुर

15. डा. आभा आशुतोष- सीएमओ गोण्डा

16. डा. राम प्रवेश रावत- सीएमओ शाहजहांपुर

 










संबंधित समाचार