यूपी में 13 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला, इन 4 जिलों को मिले नये CMO, देखिये पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एक दर्जन से अधिक 13 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही राज्य के 4 जिलों के सीएमओ को भी बदला गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2021, 8:34 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने चार जनपदों में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) की तैनाती के साथ राज्य में कुल 12 चिकित्साधिकारियों का तबादला कर दिया है। सभी को तत्काल प्रभाव के साथ नया कार्य भार संभालने के निर्देश दिये गये हैं। माना जा रहा है कि कोरोन महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी लाने के लिये सरकार ने ये तबादले किये हैं।

राज्य के जिन चार जिलों में नये मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) को तैनात किया गया है, उनमें कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, कन्नौज और सहारनपुर  शामिल है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा इन चिकित्साधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किये गये हैं।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में चिकित्साधिकारी के नाम के साथ उनकी वर्तमान तैनाती से नवीन तैनाती की सूची निम्न तरह से है।

1) डा. विनोद कुमार : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फीरोजाबाद से सीएमओ कन्नौज
2) डा. संजीव मांगलिक : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर से सीएमओ सहारनपुर
3) डा. अशोक कुमार राय : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मीरजापुर से सीएमओ कानपुर देहात
4) डा. श्रीकांत शर्मा : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी शामली से सीएमओ अंबेडकरनगर
5) डा. राजेश कटियार : सीएमओ कानपुर देहात से वरिष्ठ परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर
6) डा. अशोक कुमार : सीएमओ अंबेडकर नगर से वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय अयोध्या
7) डा. चंद्र प्रकाश : वरिष्ठ परामर्शदाता संयुक्त चिकित्सालय चंदौली से संयुक्त निदेशक बस्ती मंडल पर तैनाती के साथ अपर निदेशक बस्ती मंडल का अतिरिक्त प्रभार
8) डा. सतीश कुमार श्रीवास्तव : वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय गोरखपुर से  संयुक्त निदेशक अयोध्या मंडल पर तैनाती के साथ अपर निदेशक अयोध्या मंडल का अतिरिक्त प्रभार
9) डा. आशू पांडेय : मंडलीय सर्विलांस अधिकारी प्रयागराज से संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, लखनऊ
10) डा. राजेंद्र कुमार गुप्ता : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर देहात से  मंडलीय सर्विलांस अधिकारी, प्रयागराज
11) डा. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फतेहपुर से अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर देहात
12) डा. हरिदास अग्रवाल : अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच से  संयुक्त निदेशक देवीपाटन मंडल
13) डा. सतीश कुमार वर्मा : वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय आगरा से वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय मथुरा

Published : 

No related posts found.