UP Jail: यूपी कारागार विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल, 68 डिप्टी जेलर का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश की जेलों में प्रशासनिक सुधार की दिशा में यूपी कारागार विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। सरकार ने रातों-रात उत्तर प्रदेश के 68 डिप्टी जेलर का तबादला कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2021, 10:53 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों में बड़ी सुधार की कवायद की गई है। जेलों में तमाम तरह की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के लिये यूपी कारागार विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। सरकार ने रातों-रात उत्तर प्रदेश के 68 डिप्टी जेलर का तबादला कर दिया है। यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने कल देर रात डिप्टी जेलरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया। 

राज्य में एक साथ  68 डिप्टी जेलरों का बदला जाना प्रदेश सरकार के कारागार विभाग में सुधार करने की नजरिए से देखा जा रहा है। ये सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गये हैं। ट्रांसफर किये गये डिप्टी जेलरों में से कई जेलर ऐसे हैं, जो लंबे समय से एक जेल में टिके हुए थे।

इससे पहले पिछले माह 26 जून को भी सरकार ने कारागार विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए थे। इस तबादले में योगी सरकार ने बारह जिलों के वरिष्ठ जेल अधीक्षक और जेल अधीक्षक का ट्रांसफर किया था, जिसका आदेश अपर मुख्य सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से किया गया था।

No related posts found.