देवरिया शेल्टर होम मामले पर बोली यूपी सरकार- बालिका गृह संचालक दबंग और प्रभावशाली थे

डीएन संवाददाता

देवरिया के बालिका गृह यौन शोषण मामले में यूपी सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता जोशी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और शाम तक फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शेल्टर होम संचालक काफी दबंग और प्रभावशाली थे। पूरी खबर..

रीता बहुगुणा जोशी, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री
रीता बहुगुणा जोशी, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री


लखनऊ: देवरिया के बालिका गृह में यौन शोषण के मामले पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए यूपी सरकार की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री रीता जोशी ने कहा कि विपक्ष मामले में राजनीति करने में जुटा है, जबकि हम दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और शाम तक रिपोर्ट आ जायेगी। मंत्री ने यह भी कहा कि जो परिवार देवरिया के बालिका गृह का संचालन कर रहा था, वह काफी दबंग और प्रभावशाली था। 

 

 

यह भी पढ़ें | देवरिया के बालिका गृह में लड़कियों के यौन शोषण मामले को लेकर समाजवादी पार्टी भाजपा पर हमलावर

यूपी की पूर्व बसपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मंत्री रीता जोशी ने कहा कि जिस बालिका गृह की जांच हो रही है, उसे पूर्व बसपा सरकार ने 2010 में मान्यता दी थी और उसे 2010 से लेकर 2014 तक ढ़ेरों सुविधाएं दी गई। जिसके बाद उन्हें बालिका गृह के बाद महिला संप्रेक्षण गृह, बाल सुधार गृह की भी मान्यता दी गई। 

उन्होंने कहा कि इस बालिका गृह की मान्यता पहले ही समाप्त की जा चुकी है। मगर अभी भी यह बालिका गृह कैसे संचालित हो रहा था और 15 नोटिस शासन स्तर से भेजे जाने के बाद भी इसके संचालित होने की जानकारी शासन को क्यों नहीं दी गई, यह बड़ा सवाल है। जिसकी जांच की जा रही है और जो अधिकारी इस पूरे मामले में शामिल होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी के तीन बड़े मंत्री उतरे सड़कों पर

 

मंत्री रीता जोशी ने कहा कि अभी मौके पर कुल 23 बच्चे बालिका गृह में मिले हैं जिनमें तीन लड़के और 20 लड़कियां हैं। जबकि रजिस्टर में 42 बच्चों के नाम दर्ज है। उन्होंने आश्वासन किया कि अगले 48 घंटे में सभी गायब बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। साथ ही इस तरह के मामले के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में संवासिनी गृह,  बालिका गृह, बाल सुधार गृह आदि के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।










संबंधित समाचार