राजस्थान के ठगो को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, CBI अफसर बन करते थे ठगी

यूपी STF ने एसजीपीजीआई के एसोसिएट प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट करके 2 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2024, 5:44 PM IST
google-preferred

लखनऊ: पीजीआई (PGI) की एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor)से 2 करोड़ की धोखाधड़ी (Cheating) करने के मामले में आखिरकार एसटीएफ (UP STF) को सफलता मिली है। मामले में STF की टीम ने 2 शातिरों को गिरफ्तार (Two Arrested) किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिजिटल अरेस्टिंग (Digital Arresting) करने वाले गिरोह का आखिरकार पर्दाफाश हो गया है। दरअसल, कुछ समय पहले ही SGPGI की डॉक्टर से इस गिरोह ने फर्जी सीबीआई ऑफिसर (Fake CBI Officer) बनकर करीब 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट किया और 2 करोड़ की ठगी की थी। 

बनते थे फर्जी अधिकारी बनते थे

अब आखिरकार STF ने ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसटीएफ ने लोकेश जैन और पवन जैन की गिरफ्तारी की गई है, ये दोनो आरोपी राजस्थान के रहने वाले थे। आरोपी कभी ED तो कभी CBI अधिकारी बनते थे और फिर ठगी करते थे। अब ये सभी STF के हत्थे चढ़ चुके हैं। इन सभी के बैंक खाते समेत वॉलेट की जानकारी STF द्वारा जुटाई जा रही है।

नया फोन और करोड़ों हुए ट्रांसफर 

STF की टीम ने फिलहाल गिरोह के तीनों सदस्यों को लखनऊ से गिरफ्तार कर स्थानीय थाने के हवाले कर दिया है। पीजीआई की डॉक्टर को मनी लॉन्ड्रिंग के साथ ही  नेशनल सिक्योरिटी का डर दिखाकर इन ठगों ने एक नया फोन खरीदने तक को मजबूर किया था जिसके जिसके जरिए करोड़ों रुपये सरकारी खाता बताकर इन ठगों ने अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाया था।