ऊर्जा संरक्षण समय की सबसे बड़ी जरूरत: बृजेश पाठक

डीएन संवाददाता

ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में आयोजित ऊर्जा संरक्षण जागरुकता के कार्यक्रम में सरकार ने लोगों से ऊर्जा संरक्षण पर विशेष ध्यान देने और वैकल्पिक ऊर्जा पर जोर देने की अपील की गई।



लखनऊ: ऊर्जा संरक्षण दिवस के मौके पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में ऊर्जा स्रोत मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ती जा रही है इसलिये अब हमें ऊर्जा के वैकल्पिक व नये स्रोतों को इजात करना होगा। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।

 

 

ऊर्जा स्रोत मंत्री ने कहा कि बिना ऊर्जा खपत के आज दुनिया में कोई भी देश सुपर पावर नहीं बन सकता। पेट्रोल, डीजल जैसे पारंपरिक ऊर्जा के स्रोत आने वाले वर्षों में समाप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे में हमें वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को अपनी ऊर्जा खपत को पूरा करने के लिए अपनाना होगा। उन्होंने कहा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिये सरकार जनता को पावर सेविंग करने वाले पंखे, एलईडी बल्ब, सिंचाई पंप आदि सब्सिडी देकर उपलब्ध करा रही है, जिससे ऊर्जा की खपत को कम किया जा सके।

ऊर्जा संरक्षण के लिये काम करने वालों को मिला सम्मान

कार्यक्रम में यूपी सरकार की कैबिनेट महिला कल्याण, मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि सोलर ऊर्जा को अपनाने से प्रदूषण की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में युवाओं को भारी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराया जा सकता हैं। जिसके लिए सरकार की ओर से युवाओं को स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षित करने का काम जारी है।

ऊर्जा संरक्षण के लिये कई लोग हुए सम्मानित

कार्यक्रम मे ऊर्जा संरक्षण की दिशा मे काम करने वाली कई हस्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।










संबंधित समाचार