लखनऊ: स्वच्छ भारत के लिये 10 हजार किमी की यात्रा पर निकले दो युवा

डीएन संवाददाता

स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को लोगों को स्च्छता के लिये जागरूक बनाने के लिये आज राजधानी लखनऊ से 2 युवा बाइक से 10 हजार किलोमीटर की साहसिक और प्रेरक यात्रा पर निल पड़े। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने इन युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान मिशन के लिये स्वच्छता का संदेश देने के लिये लखनऊ के दो युवाओं ने आज देश की 10 हजार किलोमीटर यात्रा शुरू की। यह यात्रा बाइक राइडिंग के जरिये पूरी होगी। लखनऊ के 1090 चौराहे से शुरू हुई यह यात्रा वेस्टर्न घाट से होते हुए कन्याकुमारी तक पहुंचेगी। इस साहसिक और प्रेरक यात्रा पर निकलने वाले युवाओं के नाम हैं- सुनील जॉली और संजीव रस्तोगी, जिनको यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनको इस यात्रा की सफलता के लिये शुभकामनाएं दी। 

 

 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कानून मंत्री बृजेश पाठक ने बारिश से जूझ रही जनता से जानी उनकी परेशानियां

मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि देश में स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ रही है। लोग धीरे-धीरे स्वच्छता की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह अभियान पूरे देश में सफल हो रहा है। 

 

 

यह भी पढ़ें | ऊर्जा संरक्षण समय की सबसे बड़ी जरूरत: बृजेश पाठक

कानून मंत्री ने लखनऊ के दोनों युवाओं सुनील जोली और संजीव रस्तोगी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दोनों लखनऊ से कन्याकुमारी तक की 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पर बाइक राइडिंग से निकल रहे हैं। दोनों युवा इस यात्रा के दौरान जहां-जहां रुकेंगे, वहां के स्थानीय लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक करेंगे। उनकी इस यात्रा से प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी अभियान को बढ़ावा मिलेगा। कानून मंत्री बृजेश पाठक ने दोनों युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उनके उनकी यात्रा सफल होने की कामना भी की।
 










संबंधित समाचार