

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में पूरे देशवासियों में गुस्सा है। लखनऊ के मनकमेश्वर मंदिर में सैकड़ो संख्या में लोगों ने मंदिर में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये हवन-पूजन किया और आतंकवाद का पुतला फूँका।
लखनऊ: अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में लखनऊ के मनकमेश्वर मंदिर की महंत दीव्या गिरी के नेतृत्व में सैकड़ो संख्या में लोगों ने मंदिर में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये हवन-पूजन किया। साथ ही आतंकवाद का पुतला फूंका और पकिस्तान मुर्दाबाद के नारें लगाये।
यह भी पढ़ें: DN Exclusive- आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था अडिग
कड़ी कारवाई की मांग
मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरी ने कहा की हमले में मारे गये यात्रियों की आत्माओं की शांति के लिये हवन-पूजन किया गया। उसके बाद आतंकवाद का पुतला फूंका गया। महंत देव्या गिरी ने कहा केन्द्र सरकार कब आतंकवादियों पर अंकुश लगाएगी और कब तक ऐसे निर्दोष भक्त आतंकवादी हमले में मारे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर की जनता बोली: मोदी जी हमें भाषण नहीं, कार्रवाई चाहिए
उन्होने प्रधानमंत्री मोदी से आतंकवादियों पर कठोर कारवाई करने की मांग की।
No related posts found.