25 साल के लंबे इंतजार के बाद अमीनाबाद में बनेगा फायर स्टेशन.. बृजेश पाठक ने किया शिलान्यास

राजधानी के अमीनाबाद मार्केट में फायर स्टेशन का शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने फायर स्टेशन का शिलान्यास किया। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2018, 4:09 PM IST
google-preferred

लखनऊ: अमीनाबाद मार्केट में आगजनी की कई बङी घटनाओं के बाद फायर स्टेशन स्थापित करने की तैयारी हो रही है। इसका शिलान्यास कानून मंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति मे हुआ। फायर स्टेशन स्थापित करने का मुख्य मकसद ये है की आग लगने के तुरंत बाद घटना को नियंत्रित कर सकेगा। अमीनाबाद सघन व्यापारिक एरिया है। इसलिए यहां पर किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर नुकसान होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: UP: जब नकली राजपत्रित अधिकारी की आरपीएफ से हुई मुलाकात.. तब खुली पोल 

फायर स्टेशन का उद्घाटन करते बृजेश पाठक

कार्यक्रम में बोलते हुए मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि व्यापारियों के हित को हमेशा ध्यान में रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 वर्षों से व्यापारियों की यह मांग रही है। जो पूरी हो रही है। उन्होंने बताया कि यह स्टेशन लगभग 2 महीने में बनकर तैयार हो जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भीड़ से निजात दिलाने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सरेआम गुडंई: 11वीं के छात्र का अपहरण कर दबंगों ने जमकर पीटा और चटवाई चप्पल 

भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज ने कहा कि इस कार्य से व्यापारी वर्ग बहुत खुश है और सभी के सहयोग से यह कार्य हो पा रहा है।
 

No related posts found.