सिसवा का ये फायर स्टेशन अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू, फायरमैन कर्मियों के आवास भी जर्जर
गांवों को आग से बचाने को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले फायर स्टेशन पर तैनात फायरमैन कर्मी आज खुद सरकारी सुविधाओं से वचिंत है। फायर स्टेशन परिसर में बने आवासीय भवन लबें समय से जर्जर की स्थिति में है। यहां खतरे में रह रहे इन फायर कर्मीयों का कोई सुध लेने वाला नही है। पूरी खबर पढ़ें डाइनामाइट न्यूज पर।