UP: जब नकली राजपत्रित अधिकारी की आरपीएफ से हुई मुलाकात.. तब खुली पोल

RPF के हत्थे एक ऐसा फ़र्ज़ी IRTS अधिकारी चढ़ा है। जो खुद को IRTS अधिकारी बताकर रेलवे अधिकारियों पर रौब जमाता था। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें फर्जी राजपत्रित अधिकारी के बारे में..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 December 2018, 5:33 PM IST
google-preferred

लखनऊ: आरपीएफ ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है। जो खुद को रेलवे का राजपत्रित अफसर बता कर रेलवे कर्मचारियों को अदब में लेने की कोशिश कर रहा था। वहीं टीटी द्वारा टिकट मांगने पर युवक ने खुद को IRTS अधिकारी बताते हुए टीटी पर रौब गांठने लगा और टीटी पर दबाव बनाने लगा। टीटी की ओर से की गई पूछताछ में युवक कोई आईडी कार्ड नही दिखा पाया। जिसके बाद में टीटी ने तुरंत इसकी शिकायत RPF को दी।

यह भी पढें: यूपी में प्रदूषण ने निकाला दम.. वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह ने पंजाब-हरियाणा को ठहराया जिम्मेवार 

मामले की जानकारी देते स्टेशन कंमाडर एमके खान

यह भी पढ़ें: लखनऊ में सरेआम गुडंई: 11वीं के छात्र का अपहरण कर दबंगों ने जमकर पीटा और चटवाई चप्पल

जहां RPF ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से फ़र्ज़ी IRTS अधिकारी को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक का नाम अमरजीत शर्मा निकल कर सामने आया जो बिहार का रहने वाला है। दिल्ली में रह कर सिविल की तैयारी करता है। साथ ही इस मामले में RPF सिटी स्टेशन थाने में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।