एक्शन में हैं सीएम योगी, बूचड़खानों का दिखाई दे रहा है अंत

प्रदेश में बीजेपी सरकार और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अवैध बूचड़खाने का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन ने बूचड़खाना का रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिया है। और ताले लगाने शुरू कर दिए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2017, 3:36 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद बूचडख़ाने पर कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को गाजियाबाद में 15 बूचडख़ानों को बंद करा दिया गया है। यह बूचडख़ाने गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में चल रहे थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से योगी आदित्यनाथ ने की मुलाकात
अभी भी मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इसके साथ ही लखीमपुर खीरी में एक बूचडख़ाने को सील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये बूचडख़ाना बिना लाइसेंस के चल रहा था। इससे पहले सोमवार को इलाहाबाद में भी दो बूचडख़ाने बंद करवाये गये थे।
 

योगी ने किया था वादा
यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ही योगी आदित्यनाथ ने बूचडख़ानों का मुद्दा उठाया था। योगी ने कहा था यूपी में बीजेपी की सरकार आने के बाद अवैध बूचडख़ानों को बंद किया जाएगा। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी बूचडख़ाने बंद करने की बात अक्सर कहते रहे हैं।

No related posts found.