आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को मिली भारत की नागरिकता, वह भी एक इंडियन मॉडल की वजह से

डीएन ब्यूरो

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट को अब अगर कोई ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया कहे तो चौकिएगा नहीं। अब वह अधिकारिक रूप से ओवरसीज सिटीजन आफ इंडिया बन चुके हैं। वह भी एक इंडियन मॉडल की वजह से।

शॉन टैट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
शॉन टैट ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज


नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट अधिकारिक रूप से ‘ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (सीआई)’ बन गए, उन्होंने एक भारतीय मॉडल से शादी की है। 34 साल के टैट ने अपने ओसीआई पासपोर्ट की फोटो टि्वटर पर साझा की। उन्होंने जून 2014 में भारत की मॉडल माशूम सिंघा से शादी की थी। 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु टेस्ट से पहले विराट कोहली ने अपने फैंस से किया ये वादा

बता दें कि शॉन टैट और माशूम सिंघा भारतीय रीति-रिवाज के अनुसार 12 जून 2014 को शादी के बंधन में बंधे थे। टैट के पास भारत में वोट डालने, सार्वजनिक पद लेने और जमीन खरीदने का अधिकार नहीं होगा। लेकिन टैट के पास अब भारत सरकार द्वारा एनआरआई नागरिकों को दिए जाने वाले सभी तरह की सुविधाओं का लाभ उठाने का अधिकार होगा।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने पेश की मिशाल, जीत लिया सबका दिल
माशूम सिंघा सफल मॉडल होने के साथ-साथ आईटी इंजीनियर भी हैं। दोनों फिलहाल एडिलेड में रहते हैं। वर्ष 2010 में राजस्थान रायल्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने भारतीय मॉडल से डेटिंग करना शुरू किया था।










संबंधित समाचार