बांदा: बस पर हाईटेंशन तार गिरने से चार की मौत, सीएम योगी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात

बांदा में बस पर हाईटेंशन तार गिरने की वजह से चार यात्रियों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ अस्पताल जाकर घायलों से उनका हाल पूछा।

Updated : 20 May 2017, 11:29 AM IST
google-preferred

बांदाः बस पर रास्ते में हाईटेंशन तार गिरने से चार यात्रियों की मौत हो गई और करीब 15 यात्री घायल हैं। शनिवार को बांदा से हमीरपुर की तरफ जा रही बस पर अचानक हाईटेंशन तार गिर गया और बस में आग लग गई। आग लगने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए।

बांदा में बस पर हाईटेंशन तार गिरने से लगी आग

यह भी पढ़ें: नहर में पलटा कैंटर, 14 की मौत और 24 घायल

शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा के दौरे पर हैं और इस दौरान सीएम ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल पूछा। बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद दूसरी बार सीएम योगी बांदा के दौरे पर हैं।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में मजदूरों से भरा वाहन नाले में गिरा, 11 की मौत

कानपुर जाएंगे सीएम

बांदा के दौरे के बाद योगी कानपुर में विकास कार्य और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। बांदा में मंडलीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम कानपुर जिले के लिए रवाना होंगे। उनका करीब तीन बजे कानपुर पहुंचने का कार्यक्रम है। विकास प्राधिकरण में होने वाली समीक्षा बैठक में योगी अधिकारियों से तमाम मुद्दों पर बात करेंगे।

Published : 
  • 20 May 2017, 11:29 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement