नहर में पलटा कैंटर, 14 की मौत और 24 घायल

एटा में बारातियों से भरे कैंटर पलटने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 May 2017, 11:21 AM IST
google-preferred

एटा: थाना जलेसर क्षेत्र में गांव सरायनीम के पास बारातियों से भरी कैंटर नहर में पलटने से 14 लोगों की  मौत हो गई। बारात सकरौली से आगरा की ओर लौट रही थी। मरने वाले सभी लोग आगरा के शमसाबाद के निवासी थे। जानकारी के मुताबिक हादसे में 24 लोग घायल हैं।

आगरा के गांव कुंडौन नगरिया से एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के नगला लालसिंह में तिलक समारोह के लिए बराती आए थे। रात में समारोह के बाद लौटते समय अनियंत्रित कैंटर रेलिंग तोड़ता हुआ नहर में जा गिरा। सभी घायलों को आगरा भेज दिया गया है। मौके पर डीएम व एसएसपी पहुंच गए।

पीएम नरेंद्र मोदी   ने एटा में हुए हादसे में मरे 14 लोगों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया है

Published : 

No related posts found.