हिंदी
सोशल मीडिया पर एक अनोखी फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ने बोरियत में मिक्स नमकीन को अलग-अलग कर दिया। X पर शेयर की गई इस तस्वीर पर हजारों लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
टाइम पास करने का ऐसा जुगाड़ (img source: X/ Chetan Singh Rathore)
New Delhi: सोशल मीडिया आज सिर्फ जानकारी का जरिया नहीं, बल्कि लोगों के मनोरंजन और टाइम पास का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहां हर दिन ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आती हैं, जो कभी हंसा देती हैं तो कभी हैरान कर देती हैं। इसी कड़ी में इन दिनों एक बेहद साधारण लेकिन अनोखी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वायरल हो रही तस्वीर में एक प्लेट में रखी मिक्स नमकीन दिखाई दे रही है, लेकिन ट्विस्ट यह है कि उस नमकीन को पूरी तरह अलग-अलग कर दिया गया है। मूंगफली, सेव, चना, दाल और बाकी सभी चीजें अलग-अलग ढेर में सजी हुई नजर आती हैं। आमतौर पर लोग मिक्स नमकीन को ऐसे ही खाते हैं, लेकिन किसी ने बोरियत में बैठकर हर आइटम को अलग कर दिया, यही वजह है कि यह फोटो लोगों का ध्यान खींच रही है।
अक्सर लोग कहते हैं कि बोरियत में इंसान कुछ भी कर सकता है, और यह फोटो उसी बात को साबित करती दिख रही है। कई यूजर्स का कहना है कि इतनी मेहनत करने में जितना वक्त लगा होगा, उतने में पूरी नमकीन खत्म हो जाती। वहीं कुछ लोगों ने इसे परफेक्ट टाइम पास आइडिया बताया है।
यह फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @Ajatshatru_28 नाम के अकाउंट से शेयर की गई है। पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा गया, “जब आप बोर हों, आप मिक्स नमकीन को अलग कर सकते हैं।” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 36 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लगातार इस पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
When you get bored, unmix the mixer namkeen pic.twitter.com/Oqq1stfOz8
— Chetan Singh Rathore (@Ajatshatru_28) January 13, 2026
फोटो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं।
एक यूजर ने लिखा, “क्या आइडिया है सर जी!”
दूसरे ने मजाक में कहा, “अब इसे फिर से मिलाओ और दोबारा अलग करो, जब तक ये आदत न बन जाए।”
वहीं कुछ यूजर्स ने इसे “अगले लेवल की बोरियत” करार दिया।
सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे कंटेंट इसलिए वायरल हो जाते हैं क्योंकि लोग खुद को इससे जोड़ पाते हैं। बोरियत, टाइम पास और छोटी-छोटी हरकतें हर किसी की जिंदगी का हिस्सा होती हैं। जब कोई इन्हें खुले तौर पर दिखाता है, तो लोग तुरंत रिएक्ट करते हैं और पोस्ट तेजी से फैल जाती है।
आज सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए बड़े स्टंट या महंगे वीडियो की जरूरत नहीं है। कभी-कभी एक प्लेट नमकीन भी आपको रातों-रात चर्चा में ला सकती है। यह फोटो भी इसी बात का सबूत है कि सादगी में ही सबसे ज्यादा मजा छिपा होता है।