स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़, बस की छत और पीछे लटकाकर दौड़ाई गई गाड़ी; देखें Viral Video

वायरल वीडियो में स्कूली बच्चों को बस की छत और पीछे लटकाकर ले जाते हुए दिखाया गया है। तेज रफ्तार और खराब सड़क पर दौड़ती बस ने यातायात नियमों और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Updated : 24 December 2025, 2:58 PM IST
google-preferred

New Delhi: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बस गड्ढों से भरी सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है, जबकि बस की छत पर दर्जनों स्कूली बच्चे बैठे हुए हैं और कई बच्चे बस के पीछे लटके हुए नजर आ रहे हैं। यह दृश्य न सिर्फ खतरनाक है, बल्कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल भी खड़े करता है।

बस का खौफनाक वीडियो वायरल

वीडियो में दिखाई देता है कि बस चालक को न तो सड़क की खराब हालत की परवाह है और न ही मासूम बच्चों की जान की। बस उबड़-खाबड़ रास्ते से गुजर रही है और हर झटके के साथ हादसे का खतरा बढ़ता जा रहा है। बावजूद इसके चालक बेखौफ होकर बस को तेज गति से चलाता नजर आता है।

Viral News: Payal Gaming के Viral Video का सच क्या है ? गुस्साए फैन्स ने बता दी असलयित

बताया जा रहा है कि यह बस स्कूली बच्चों को लेकर जा रही थी। बस के अंदर जगह न होने के कारण बच्चों को छत पर बैठाया गया और कुछ बच्चों को बस के पीछे लटककर यात्रा करने के लिए मजबूर किया गया। यह नजारा देखकर पीछे चल रहे वाहन सवार भी सहम गए और उन्होंने इस खतरनाक लापरवाही को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

इस घटना ने यातायात नियमों और प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस तरह से सवारी ढोना पूरी तरह गैरकानूनी है, खासकर जब बात स्कूली बच्चों की हो। नियमों के अनुसार बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम अनिवार्य होते हैं, लेकिन इस मामले में हर नियम की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। यूजर्स लगातार प्रशासन और आरटीओ पर सवाल उठा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह तो हर गांव की कहानी है, सब जानते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करता।” वहीं दूसरे ने टिप्पणी की, “जब तक जेब गर्म होती रहती है, तब तक नियम सिर्फ कागजों में रहते हैं।” एक अन्य यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, “आरटीओ आखिर सो रहा है या जानबूझकर आंखें बंद किए हुए है?”

वीडियो ने खोली सिस्टम की पोल

लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है। अगर बस अचानक ब्रेक लगाती या गड्ढे में ज्यादा झटका लगता, तो कई बच्चों की जान जा सकती थी। इसके बावजूद ऐसी घटनाएं बार-बार सामने आना सिस्टम की नाकामी को दर्शाता है।

Viral News: पेट्रोल पंप की रोशनी में पढ़ता बच्चा, रांची की आदिवासी मां की जिद ने छू लिया दिल

अब सोशल मीडिया यूजर्स मांग कर रहे हैं कि वीडियो का संज्ञान लेकर संबंधित बस चालक और स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही यह भी मांग उठ रही है कि ग्रामीण इलाकों में चलने वाले स्कूली वाहनों की नियमित जांच हो, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोहराई न जाए।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 24 December 2025, 2:58 PM IST