हिंदी
दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दरवाजा खुलते ही युवती को लात मारकर बाहर गिरा देती है। वीडियो एक्स पर शेयर होते ही यूजर्स भड़क गए और मेट्रो में ऐसी हरकतों पर सवाल उठने लगे हैं।
मेट्रो के भीतर एक महिला की हरकत (Img Source: X/ Vaibhav Mishra)
New Delhi: सोशल मीडिया आज ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो लगभग हर दिन वायरल होते रहते हैं। कभी मेट्रो में लड़ाई का वीडियो सामने आता है, तो कभी डांस, गाना या अतरंगी हरकतें लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और नाराज भी। इस वायरल वीडियो में मेट्रो के भीतर एक महिला की हरकत ने यात्रियों की सुरक्षा और मेट्रो में बढ़ती असंवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती मेट्रो के दरवाजे के पास खड़ी है। वहीं उसके पीछे हैंडल के पास एक महिला खड़ी नजर आती है। जैसे ही मेट्रो के दरवाजे खुलते हैं, अचानक वह महिला उछलकर सामने खड़ी युवती को लात मार देती है, जिससे युवती सीधे मेट्रो के बाहर गिर जाती है।
इसके बाद महिला बिना किसी घबराहट के वहीं खड़ी हो जाती है। कुछ ही सेकंड में वह युवती उठती है और वापस मेट्रो में आती है। हैरानी की बात यह है कि वह हंसते हुए महिला के हाथ पर हल्का सा वार करती है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों एक-दूसरे को जानती हैं और यह हरकत स्क्रिप्टेड भी हो सकती है। हालांकि, इसके बावजूद वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यह वीडियो एक्स (Twitter) प्लेटफॉर्म पर @memedox20 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “मैंने आज IG Reels पर यह देखा, मैं हैरान रह गया कि मेट्रो से कोई खड़ा नहीं हुआ। कुछ लोगों को मेट्रो में आने की इजाज़त नहीं होनी चाहिए।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
I saw this on Ig reels today... was shocked on how nobody from the metro stood up... some people shouldn't be allowed in metros pic.twitter.com/p16WJukxaB
— Vaibhav Mishra (@memedox20) January 16, 2026
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा साफ नजर आ रहा है।
एक यूजर ने लिखा, “ये कैसा मजाक है?”
दूसरे ने कहा, “देहातीपन की हद है।”
तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “दिल्ली मेट्रो में कौन क्या बोलेगा।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “इन्हें कुछ थप्पड़ पड़नी चाहिए।”
Viral News: अंकल के हेलमेट न पहनने का लॉजिक सुन पुलिस वाला भी रह गया हक्का-बक्का
हालांकि वीडियो स्क्रिप्टेड होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस तरह की हरकतें मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन में खतरनाक साबित हो सकती हैं। एक छोटी सी चूक किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। यही वजह है कि लोग ऐसे कंटेंट पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।