

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला ने अपने सौतेले बेटे पर तमंचे की नोक पर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का दावा है कि आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और धमकी दी।
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के थाना निधौलीकलां क्षेत्र से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने न सिर्फ क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, बल्कि महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक दावों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला ने अपने सौतेले बेटे पर तमंचे की नोक पर बलात्कार करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि घटना पहली बार फरवरी 2025 में तब हुई जब वह रात के समय घर में अकेली थी। इसी दौरान उसका सौतेला बेटा घर में दाखिल हुआ और तमंचा दिखाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। महिला के अनुसार, घटना के बाद जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी बेटे ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिला ने जब अपने पति को इस बारे में बताया, तो उसने यह कहकर मामले को दबाने की कोशिश की कि "बेटे का भविष्य खराब न हो, इसलिए चुप रहो"। पीड़िता ने यह भी दावा किया कि उसका पति पहले से ही मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था और जबरन उसका गर्भाशय हटवाकर उसे संतान से वंचित कर दिया।