Video: सोनभद्र में ग्रामीणों ने डबल इंजन सरकार को बताया नाकाम… खुद बनाई 150 मीटर सड़क

सोनभद्र के नई गांव के ग्रामीणों ने दशरथ मांझी से प्रेरणा लेकर खुद कच्ची सड़क का निर्माण किया। सरकारी उदासीनता से तंग आकर गांववालों ने चंदा और श्रमदान से लिया निर्माण का जिम्मा। यह कदम जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की निष्क्रियता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

Updated : 20 September 2025, 2:51 PM IST
google-preferred

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 20 September 2025, 2:51 PM IST