हिंदी
बिहार में गुरुवार को प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। आज कई दिग्गजों के भाग्य का फैसला मत पेटी में बंद हो जाएगा। आज जनता जनार्दन अपने मत का प्रयोग कर अपने नुमांइदे के चुनाव चिह्न पर मोहर लगाकर मत पेटी में बंद कर देगी।
ये महारथी है मैदान में
Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। कई महारथियों के भाग्य का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। इस चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
बता दें कि प्रथम चरण में बिहार के कई मंत्री और दिग्गज नेता मैदान में हैं लेकिन इनमें प्रमुख मुकाबला इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के बीच देखने को मिलेगा। इसके अलावा संग्राम में विजय कुमार सिन्हा और मंगल पांडे शामिल हैं। मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब और फिल्मी सितारे खेसारी लाल यादव भी चर्चित चेहरों में हैं, जिससे कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
वहीं, तेज प्रताप यादव, जिन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाई है, महुआ सीट से बहुकोणीय मुकाबले में हैं। इस सीट पर मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को कड़ी टक्कर मिल रही है। यहां लोजपा (राम विलास) के उम्मीदवार संजय सिंह और निर्दलीय अशमा परवीन की मौजूदगी मुकाबले को और दिलचस्प बना रही है।
इस चरण में कई चर्चित चेहरे मैदान में हैं। लोकगायक मैथिली ठाकुर (भाजपा- अलीगंज), भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (आरजेडी- छपरा) और रितेश पांडे (जन सुराज पार्टी-करगहर)। इस चरण में करीब एक दर्जन मंत्री मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के नितिन नवीन (बैंकिपुर), संजय सरावगी (दरभंगा), जिबेश कुमार (जाले) और केदार प्रसाद गुप्ता (कुरहनी) अपनी सीट बचाने की कोशिश में हैं. वहीं जदयू के श्रवण कुमार (नालंदा) और विजय कुमार चौधरी (सरायरंजन) की किस्मत का भी फैसला इसी चरण में होगा।
सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक मोकामा की सीट है, जहां जेल में बंद जदयू विधायक अनंत सिंह का मुकाबला आरजेडी की वीणा देवी से है, जो बाहुबली सूरजभान की पत्नी हैं। वहीं रघुनाथपुर सीट भी सुर्खियों में है, जहां दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शाहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहाब मैदान में हैं। एनडीए ने उनके नामांकन को “जंगलराज की वापसी” करार दिया है। भाजपा नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने तो यहां तक कहा कि ओसामा नाम सुनकर लोगों को ओसामा बिन लादेन की याद आती है।
पहले चरण में बिहार सरकार के कई मंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से लगातार चौथी बार जीत की कोशिश में हैं, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरेश कुमार और जन सुराज पार्टी के सूरज कुमार से है।
जिन जिलों में वोट डाले जाने हैं उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर शामिल है।
बिहार में प्रथम चरण का मतदान आज
राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में कुल 519 उम्मीदवार करोड़पति हैं। दागी उम्मीदवारों की संख्या 423 हैं। इस चरण में महिला उम्मीदवार मात्र 121 (9%) हैं।
पहले चरण में इंडिया गठबंधन की ओर से राजद 73, कांग्रेस 24, भाकपा माले ने 14 सीटों, भाकपा 5, माकपा 3, वीआईपी 5, आईआईपी 3 सीटों पर मैदान में हैं। एनडीए की ओर से जदयू 57, भाजपा 48, लोजपा (रा.) 14 और रालोमो ने 2 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जनसुराज पार्टी इस चरण में 119 सीटों और एआईएमआईएम 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।