

सिसवा दुर्गा पूजा महोत्सव 2025 में श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी के दर्शन का दुर्लभ अवसर मिलेगा। 15 लाख की लागत से बन रहे इस पंडाल में माता दुर्गा की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगी।
Siswa: पूर्वांचल के विख्यात सिसवा दुर्गा पूजा महोत्सव में इस बार श्रद्धालुओं को तिरुपति बालाजी के दर्शन का दुर्लभ सौभाग्य मिलेगा। श्रीरामजानकी मंदिर समिति इस बार अपने भव्य पंडाल में आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर की झलक प्रस्तुत करने जा रही है।
समिति के अध्यक्ष मनोज केसरी के अनुसार, इस पंडाल को तैयार करने में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं। साथ ही माता दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा के साथ श्रद्धालुओं को बालाजी के दर्शन का अनुभव भी कराया जाएगा। श्रीरामजानकी मंदिर समिति पिछले दो दशकों से धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध रही है। पहले भी समिति ने अयोध्या धाम, चार धाम और माता विंध्यवासिनी जैसे तीर्थस्थलों की थीम पर पंडाल बनाकर श्रद्धालुओं को अध्यात्मिक यात्रा का अनुभव कराया है। इस वर्ष आयोजन को और भी भव्य बनाने के लिए मंदिर परिसर के सरोवर, मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी तैयारियां की जा रही हैं। समिति के महामंत्री जितेंद्र वर्मा ने बताया कि यह आयोजन इस वर्ष का सबसे बड़ा आकर्षण होगा।