

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड पर ओवरटेक करते हुए बस और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसे। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई जबकि ट्राली में सवार पांच लोग घायल हुए।
Hamirpur: हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में चरखारी रोड पर सोमवार को ओवरटेक के दौरान बस और ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गए। दोनों वाहन सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर रुके। इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ट्राली में सवार पांच लोग घायल हुए हैं जिन्हें राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्कता बढ़ाने की बात कही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्राइवेट बस चरखारी की ओर जा रही थी और उसने ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करने की कोशिश की। उसी दौरान सामने से आ रहे वाहन को देखकर दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसे। ट्रैक्टर पूरी तरह पलट गया और उसका चालक उसके नीचे दब गया। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।