Video: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, डीएम-एसपी ने सुनीं समस्याएं

महराजगंज के नौतनवा तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम संतोष शर्मा और एसपी सोमेंद्र मीणा ने लोगों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं। ज़मीन विवाद, अवैध कब्जा और कृषि संबंधी शिकायतें प्रमुख रहीं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 September 2025, 5:35 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले की नौतनवा तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें जिलाधिकारी संतोष शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्वयं मौजूद रहकर जनसुनवाई की। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुल 147 फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें से 21 मामलों का मौके पर ही तत्काल निस्तारण कर दिया गया।

जनसुनवाई में ज़मीनी विवाद, अवैध कब्जा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़ी समस्याएं, चकबंदी, फौजदारी एवं कृषि संबंधी मामले मुख्य रूप से सामने आए। प्रशासन ने हर फरियादी को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने दवा और प्राथमिक इलाज की सुविधा प्राप्त की। डीएम संतोष शर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करें, जिससे जनता को समय पर न्याय मिल सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 September 2025, 5:35 PM IST