

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी सप्ताह की शुरुआत बच्चों की सक्रिय भागीदारी से हुई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की रचनात्मकता और संकल्प ने आयोजन को खास बना दिया।
Ramnagar: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में बुधवार को वन्य प्राणी सप्ताह 2025 की शुरुआत खास अंदाज़ में हुई। जहां एक ओर बच्चों ने हाथों में पर्यावरण संरक्षण के संदेश लिखी तख्तियाँ लेकर प्रभात फेरी निकाली, वहीं दूसरी ओर रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर वन्य जीवन और वनों की सुरक्षा का संदेश दिया। आयोजन की थीम रही- 'प्रकृति से प्रेम, संरक्षण में श्रम।'
सीटीआर के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, 'वन्य प्राणी सप्ताह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक अभियान है- प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझने और निभाने का।' उन्होंने बताया कि इस सप्ताह का उद्देश्य बच्चों और युवाओं में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और सहभागिता की भावना को प्रोत्साहित करना है।