

रुद्रप्रयाग प्रशासन ने त्योहारों से पहले खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए गए, जिनसे उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। जानिए प्रशासन की तरफ से लिए गए अहम निर्णय और अगले कदम क्या होंगे।
Rudraprayag: त्योहारों से पहले रुद्रप्रयाग प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देश पर SDM भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में खाद्य प्रतिष्ठानों, ढाबों और मिठाई दुकानों पर छापेमारी की गई।
बता दें कि इस छापेमारी में प्रशासन ने 42 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए, जिनका अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। इसके अलावा, मिठाइयों के सैम्पल भी जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे मानकों के अनुरूप हैं।
SDM भगत सिंह फोनिया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल ने बताया कि इन कदमों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को त्योहारों के दौरान सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ मुहैया कराना है।
Uttarakhand Weather Update: चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में बारिश, ठंड बढ़ने के आसार
इसके अलावा, फल-सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उपभोक्ताओं को सही मूल्य पर उत्पाद मिल सकें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।