

देहरादून के डाकपत्थर बैराज पर आतंकवादियों से निपटने की मॉकड्रिल की गई। पुलिस, इंटेलिजेंस और बम निरोधक दस्ते ने मिलकर तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मॉकड्रिल के दौरान इलाके की आवाजाही रोक दी गई। यहां जानिये पूरा मामला
Dehradun: विकास नगर स्थित डाकपत्थर बैराज पर सोमवार को पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकवाद निरोधी मॉकड्रिल की गई। मॉकड्रिल के अनुसार, सूचना मिली कि कुछ आतंकवादी बैराज के कंट्रोल रूम में घुस गए हैं और कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। सूचना मिलते ही डाकपत्थर चौकी इंचार्ज विवेक भंडारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह, इंटेलिजेंस ब्यूरो की अधिकारी कमला चौहान और बम निरोधक दस्ते सहित विभिन्न एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
ऑपरेशन के तहत तीन 'आतंकवादियों' को मार गिराया गया। इस दौरान उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के बीच आवाजाही को कुछ समय के लिए रोका गया, जिससे स्थानीय लोगों में हलचल मच गई। पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाकर मॉकड्रिल को सफल बताया। सीओ भास्कर लाल शाह ने बताया कि यह मॉकड्रिल सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और तालमेल की जांच के लिए की गई थी। मौके पर यूपी जिला चिकित्सालय विकास नगर की एंबुलेंस भी मौजूद रही।