हिंदी
महराजगंज सदर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारियों और सचिवों के कमरों पर लगाए गए दो-दो ताले जिलेभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। देर रात दो नीली बत्ती लगी संदिग्ध गाड़ियों के ब्लॉक परिसर में पहुंचने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
Maharajganj: महराजगंज के सदर ब्लॉक में ग्राम विकास अधिकारियों और पंचायती राज सचिवों के कमरों पर लगाए गए दोहरे ताले ने प्रशासनिक गलियारों में हलचल मचा दी है। कुछ दिन पहले देर रात ब्लॉक परिसर में दो नीली बत्ती लगी अज्ञात गाड़ियों की मौजूदगी ने पूरे मामले को और रहस्यमय बना दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इन गाड़ियों में मौजूद लोग बिना किसी अनुमति के देर रात तक परिसर में घूमते रहे, जिसकी सूचना किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को नहीं थी।
यह मामला सामने आते ही जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ घुघली को तुरंत कार्रवाई के लिए भेजा। बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध लोगों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया। अगली सुबह जब अधिकारी और कर्मचारी ब्लॉक पहुंचे तो उन्होंने देखा कि प्रत्येक कमरे पर दो-दो ताले लटके हुए हैं, एक संबंधित अधिकारी का, दूसरा सुरक्षा कारणों से जिला विकास अधिकारी द्वारा लगाया गया। प्रभारी बीडीओ ने स्पष्ट किया कि सचिवों का नियमित कार्य गांवों के पंचायत भवनों से होना चाहिए और ब्लॉक परिसर में अनावश्यक भीड़ रोकने के लिए यह व्यवस्था लागू की गई है। सुरक्षा, दस्तावेजों की रक्षा और अनुशासन को मजबूत करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।