हिंदी
चंदौली में आरक्षित वन भूमि बचाने गई वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर बंधक बना लिया। रहीमुद्दीन समेत दो दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
Chandauli: चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के भैसौड़ा जंगल में शुक्रवार को वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर उन्हें बंधक बना लिया। टीम आरक्षित वन भूमि पर अवैध खेती रोकने पहुंची थी, जहां रहीमुद्दीन समेत दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुषों ने उन्हें घेर लिया, गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
घटना की सूचना मिलते ही नौगढ़ थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और टीम को मुक्त कराया। वन दरोगा वीरेंद्र पांडे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में वनकर्मियों पर हमला हो चुका है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा और प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।