हिंदी
गोरखपुर जिले के खोराबार ब्लॉक स्थित नौवा अव्वल गांव में बना स्वास्थ्य प्राथमिक उपकेंद्र लापरवाही के चलते खंडहर में बदल चुका है। आरोप है कि यह केंद्र एक निराश्रित विधवा महिला की जमीन कब्जाकर बनाया गया, जो आज भी न्याय की मांग कर रही है।CMO ने निरीक्षण कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Gorakhpur: गोरखपुर जिले के खोराबार ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा नौवा अव्वल में बना स्वास्थ्य प्राथमिक उपकेंद्र इन दिनों अपनी जर्जर हालत के कारण चर्चा में है। ग्रामीणों की सुविधा के लिए तैयार किया गया यह भवन आज पूरी तरह खंडहर में बदल चुका है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
गांव की निराश्रित विधवा महिला ने आरोप लगाया है कि उसकी जमीन को बंजर बताकर जबरन कब्जे में लेकर इस उपकेंद्र का निर्माण कराया गया। वर्षों बाद भी महिला न्याय की मांग कर रही है, जबकि विभागीय जिम्मेदार समस्या से अनजान बने हुए हैं। उपकेंद्र का ताला टूटा हुआ है, अंदर टाइल्स बिखरी हैं, कमरों में धूल-मलबा और आसपास झाड़ियां फैली हैं। परिसर में शराब की खाली बोतलें और कचरे का ढेर साफ दिखता है। हैरानी की बात यह है कि भवन में बिजली कनेक्शन तक नहीं है, जिससे सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं की पोल खुल रही है।
इस मामले पर CMO डॉ. राजेश कुमार झा ने कहा कि निरीक्षण कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और उपकेंद्र को जल्द सक्रिय किया जाएगा। ग्रामीणों ने विधवा महिला के लिए न्याय और उपकेंद्र के पुनरुद्धार की मांग की है।