

इस घटना से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर सही इलाज मिला होता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी।
Maharajganj News: जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपरिया स्थित धवल चिल्ड्रन हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में गहरा आक्रोश और शोक का माहौल है। परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय पर सही इलाज मिला होता तो बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने शुरुआत में उन्हें गुमराह किया और इलाज में देरी की। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जांच में लापरवाही की पुष्टि होती है तो संबंधित डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।