महिला उद्यमिता परिषद ने किया महिला उद्यमियों का सम्मान, आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम

नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 May 2025, 3:39 PM IST
google-preferred

हल्द्वानी, नैनीताल: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व महिला उद्यमिता परिषद उत्तराखंड की उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी ने किया। कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न महिला सहायता समूहों से जुड़ी महिला उद्यमियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात के मुताबिक, महिला उद्यमिता परिषद की इस पहल का उद्देश्य न केवल महिलाओं को उनके कार्य के लिए पहचान दिलाना है, बल्कि उन्हें भविष्य में और अधिक प्रेरित कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना भी है। इस मौके पर महिला उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प, घरेलू उत्पाद, परिधान और अन्य स्वरोजगार से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे लोगों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में उपस्थित रेनू अधिकारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसी दिशा में केंद्र और राज्य सरकार मिलकर महिला कौशल विकास प्रशिक्षण, छोटे-छोटे उद्यमों को बढ़ावा देने और डिजिटल साक्षरता जैसे विषयों पर गंभीरता से कार्य कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि ‘डिजिटल दीदी’ योजना के तहत भी महिलाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे वे न केवल अपने व्यवसाय का प्रचार-प्रसार ऑनलाइन कर सकें, बल्कि डिजिटल बैंकिंग और लेन-देन में भी आत्मनिर्भर बन सकें।

रेनू अधिकारी ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और महिला उद्यमिता परिषद का उद्देश्य है कि उन्हें हर जरूरी संसाधन, प्रशिक्षण और मंच प्रदान किया जाए, जिससे वे सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

कार्यक्रम के अंत में सभी महिला उद्यमियों को उनके साहस, मेहनत और लगन के लिए बधाई दी गई और आशा जताई गई कि वे आने वाले समय में और अधिक महिलाओं को प्रेरित करेंगी। बता दें कि, समाज में इस तरह के कार्यक्रम जरूर होने चाहिए। इन कदमों स महिला को समाज में सम्मान तो मिलता ही है साथ ही महिलाएं खुद को मजबूत महसूस करती है। महिलाओं का सम्मान कर किसी को करना चाहिए।

Location : 
  • Haldwani

Published : 
  • 10 May 2025, 3:39 PM IST