Haridwar Murder: हस्त मौली गांव में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

हरिद्वार जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हस्त मौली गांव में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: रवि पंत
Updated : 24 May 2025, 7:25 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जिले के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हस्त मौली गांव में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हृदयविदारक घटना रात लगभग ढाई बजे की है, जब गांव के अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। गोली चलने की आवाज से कुछ लोग जागे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

मृतक की पहचान हस्त मौली गांव निवासी मलकान उर्फ मल्खराज (उम्र 45 वर्ष) पुत्र महेंद्र के रूप में हुई है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात हमलावरों ने उन्हें दो गोलियां मारीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में भय का माहौल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही खानपुर थाना प्रभारी रविंद्र शाह और चौकी प्रभारी समीप पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया, "हमें रात तीन बजे के करीब सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर हमने आवश्यक साक्ष्य जुटाए और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।"

पुलिस की ओर से गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान की जा सके। इसके अलावा, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे हमलावरों के किसी सुराग तक पहुंचा जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गांव में इस हत्या को लेकर जबरदस्त दहशत है। ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।

फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Location : 

Published :