विकासनगर में आग पर काबू: गैस लीक से हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की बहादुरी से कोई जनहानि नहीं

विकासनगर के कोटि इलाके में एक परचून दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई, जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 August 2025, 2:20 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर के कालसी थाना क्षेत्र स्थित कोटि इलाके में संतराम चौहान की परचून दुकान में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आग गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी। घटना के समय दुकान में रखा परचून का सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत ये रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह घटना आज सुबह के समय हुई, जब दुकान में काम कर रहे दुकानदार और आसपास के लोग आग लगने के अचानक धमाके से घबराए। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोग खौफ में आ गए। संतराम चौहान के मुताबिक, उन्होंने गैस सिलेंडर को कुछ समय पहले ही बदला था, लेकिन आज सुबह अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव शुरू हो गया और कुछ ही समय में आग लग गई।

आग की लपटें देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। स्थानीय निवासियों ने बिना किसी देरी के मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया और किसी बड़े हादसे से बचा लिया।

स्थानीय लोगों की तत्परता और साहस के कारण आग आसपास के अन्य दुकानों और मकानों तक नहीं फैल सकी। यदि समय पर आग पर काबू न पाया जाता, तो आसपास की बस्तियों में बड़े नुकसान की आशंका थी।

घटना के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लगी थी। जांच में यह भी सामने आया कि आग लगने के बाद एक मोटरसाइकिल भी जल गई, जिससे थोड़ी और क्षति हुई, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।

आग बुझने के बाद सभी स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली, क्योंकि कोई भी जख्मी नहीं हुआ और न ही किसी की जान चली गई। संतराम चौहान ने बताया कि आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया, लेकिन यह सबसे बड़ी राहत की बात थी कि किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं हुआ। वहीं, प्रशासन ने बताया कि घटना के कारणों की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 7 August 2025, 2:20 PM IST