Vikas Nagar Weather: विकास नगर क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू, किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

उत्तराखंड में भी बारिश होने के बाद यहां के मौसम का मिजाज बदल चुका है। देहरादून-मसूरी समेत कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 May 2025, 6:22 PM IST
google-preferred

विकास नगर:  प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदल चुका है। वहीं उत्तराखंड में भी बारिश होने के बाद यहां के मौसम का मिजाज बदल चुका है। देहरादून-मसूरी समेत कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो रही है। चारों धामों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

विकास नगर क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू

आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार रोहित थपलियाल ने 1 तारीख से राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुमान जताया था और यह अनुमान सही साबित हुआ। शुक्रवार सुबह से ही विकास नगर क्षेत्र में बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि सुबह जब लोग काम पर जाने के लिए घरों से निकले तो उन्हें छाता लेकर घर से बाहर निकलना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, केदारनाथ की चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है। बीती रात से ही प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादलों की मौजूदगी के साथ ही हल्की बारिश शुरू हो गई है। इसके बाद सुबह से ही देहरादून-मसूरी समेत कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो रही है।

चारों धामों में कड़ाके की ठंड

कई जगहों पर बारिश होने से मौसम का मिजाज बदल चुका है। ऐसे में चारों धाम में भी मौसम का हाल बदल गया है। केदारनाथ की चोटियों  पर हल्का हिमपात होने से मौसम बदल चुका है। इतना ही नहीं  बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री  में हल्की बारिश हो रही है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक तापमान में  भारी गिरावट आई है। चार से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है।

हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई जा रही है कि,  देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल और पौड़ी में ओलावृष्टि और आंधी आ सकती है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बाकी पर्वतीय इलाकों में मौसम विभाग ने  हल्की बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि,  शुक्रवार सुबह धार्मिक नगरी और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई थी। ऐसे में शहर के निचले इलाकों  पानी भर गया। जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

Location : 
  • Vikasnagar

Published : 
  • 2 May 2025, 6:22 PM IST

Advertisement
Advertisement