

उत्तराखंड में मानसून की बारिश लगातार जारी है और मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार व कुमाऊं क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी बारिश, आकाशीय बिजली और तूफान की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड मौसम अपडेट (सोर्स- इंटरनेट)
Dehradun: उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है, जिससे राज्य में आपातकालीन स्थिति उत्पन्न हो गई है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
कुमाऊं मंडल के सभी जिलों में आकाशीय बिजली और गर्जन के साथ तेज़ बारिश का अंदेशा है। इस दौरान बारिश की तीव्रता इतनी अधिक हो सकती है कि कुछ इलाकों में अति तीव्र दौर भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अधिकारियों ने राज्यवासियों से सतर्क रहने की अपील की है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक चंद्र सिंह तोमर के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों में इस हफ्ते सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में 100 मिमी से ज्यादा बारिश भी हुई है, जिससे जान-माल की हानि हुई है। इसके अलावा, अगले हफ्ते भी भारी बारिश की संभावना है, और 23 से 25 सितंबर के बीच राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड में बारिश की मार: चमोली के चार गांवों में कहर, रेस्क्यू में जुटी SDRF और NDRF
गौरतलब है कि उत्तराखंड में अब तक इस मानसून सीजन में 70 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। 1 से 19 सितंबर के बीच, देहरादून में 446.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से 160 प्रतिशत अधिक है। बारिश की इस तीव्रता के कारण राज्य में कई स्थानों पर सड़कें और पुल प्रभावित हुए हैं, साथ ही मलबा आने से कई जगहों पर यातायात बाधित हो गया है।
सोर्स- इंटरनेट
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार मानसून की विदाई सामान्य समय से बाद में हो सकती है, क्योंकि बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। इसके बावजूद, मानसून की समाप्ति के आसार सितंबर के अंत तक नजर आ रहे हैं।
आपदा के कारण राज्य में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है, और 10 लोग लापता हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं। चमोली जिले के नंदानगर में भी रेस्क्यू अभियान जारी है, जहां कई लोग लापता हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने का निर्णय लिया है और राहत कार्यों को तेज़ किया है।
हिमाचल और उत्तराखंड में मानसून ने मचाई तबाही, सैकड़ों लोग प्रभावित, जानें अबतक कितनों की हुई मौत
राज्य सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजने का काम भी तेज़ कर दिया है। इन हालात में आम जन को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है, साथ ही सभी आवश्यक सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है।