हिंदी
उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है। देहरादून समेत पहाड़ी इलाकों में दिन का तापमान बढ़ा है, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तराखंड में कोहरा और ठंड बढ़ाएगी परेशानी (Img- Google)
Dehradun: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज मिला-जुला बना हुआ है। जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों और देहरादून में चटख धूप खिलने से दिन के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। क्रिसमस के मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों का रुख करते हैं, ऐसे में यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम की स्थिति जानना बेहद जरूरी हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा। पहाड़ी जिलों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं जताई गई है। शुष्क मौसम के चलते दिन के समय तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे धूप में हल्की गर्मी का एहसास हो रहा है।
Weather Update: कश्मीर से उत्तराखंड तक अगले पांच दिन बारिश, दिल्ली में 500 उड़ानें लेट
मंगलवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिली, लेकिन कुछ ही देर में चटक धूप निकल आई। धूप खिलने से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गई। पर्वतीय क्षेत्रों में भी दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जिससे लोगों को दिन में ठंड से कुछ राहत मिली।
प्रदेश के मैदानी जिलों, खासकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में घना कोहरा परेशानी का सबब बना हुआ है। ऊधमसिंह नगर में मंगलवार को घने कोहरे के कारण शीत दिवस जैसी स्थिति रही। दृश्यता कम होने से सड़क यातायात प्रभावित हुआ और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड का मौसम (Img- Google)
अगर तापमान की बात करें तो मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से लगभग साढ़े पांच डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऊधमसिंह नगर में अधिकतम तापमान 13.7 और न्यूनतम 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा। पर्वतीय क्षेत्र मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 19.4 और न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
हालांकि दिन में धूप से राहत मिल रही है, लेकिन रात के समय तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन महसूस की जा रही है। देहरादून आने-जाने वाली उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है।
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम को लेकर क्यों बढ़ी हलचल? जानिए IMD रिपोर्ट का ताजा हाल
घने कोहरे और गिरते तापमान को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है। विशेष रूप से बुजुर्गों और बच्चों को ठंड से बचाव करने, गर्म कपड़े पहनने और बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है।