Uttarakhand Weather: सर्दी में इज़ाफा, अब कब होगी बारिश? जानिए मौसम का ताजा अपडेट

उत्तराखंड में मौसम ने फिर लिया मोड़, ठिठुरन में इज़ाफा हुआ है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से सर्दी बढ़ी है, मैदानी इलाकों में चटख धूप के साथ गर्मी महसूस हो रही है। अब सवाल है, क्या जल्द बारिश होगी या मौसम ऐसे ही रहेगा?

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 14 October 2025, 10:55 AM IST
google-preferred

Dehradun: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर से अचानक बदल गया है। राज्य के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठिठुरन बनी हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में दिन के समय तेज धूप के चलते गर्मी महसूस हो रही है।

लेकिन सुबह और शाम को ठंडी हवाएं महसूस हो रही हैं, जिससे गुलाबी ठंड का अहसास हो रहा है। इसके परिणामस्वरूप दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।

UP में ठंडी हवाओं का दौर शुरू, मानसून के बाद गुलाबी ठंड का स्वागत; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम बनी चुनौती

बता दें कि सर्दी और गर्मी का यह असामान्य मिश्रण खासकर बच्चों के लिए चुनौतीपूर्ण बन रहा है। देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन विभाग की ओपीडी में इस समय खांसी, जुकाम, बुखार और वायरल बिमारियों से जूझ रहे।

वहीं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। खासतौर पर बच्चों में बुखार और जुकाम जैसी समस्याएं आम हो रही हैं, जिसके कारण उन्हें विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

sharp change in weather

मौसम में तेज बदलाव (सोर्स- गूगल)

कैसा है पहाड़ों का मौसम?

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट और शीतल हवाएं चल रही हैं, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों का दृश्य और भी खूबसूरत बन गया है। चमोली जिले के फूलों की घाटी में बर्फ की चादर बिछी हुई है और पर्यटकों को बर्फ के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों का भी आनंद लेने का अवसर मिल रहा है।

हालांकि, घाटी में आने वाले पर्यटकों की संख्या में अब कमी देखी जा रही है क्योंकि अक्टूबर का अंत होने वाला है और इसके बाद घाटी पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगी।

उत्तराखंड राज्य स्थापना की तैयारियां जोरों पर, 1 से 9 नवम्बर तक मनाया जाएगा स्थापना सप्ताह

देहरादून में तापमान

देहरादून समेत राज्य के अन्य क्षेत्रों में मंगलवार को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में बादल छाए रहने का अनुमान है। बता दें कि देहरादून का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिन के समय में चटख धूप और शाम के समय ठंडी हवाओं का प्रभाव बना रहेगा।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 14 October 2025, 10:55 AM IST