Uttarakhand Crime News: उत्तरकाशी में एक किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

उत्तरकाशी में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने संगठित गिरोह के चार तस्करों को किया गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों से चरस बरामद की है। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जनपद में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 14 October 2025, 3:47 AM IST
google-preferred

Uttarkashi: जनपद की मोरी थाना पुलिस ने संगठित गिरोह के चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 1 किलो 109 ग्राम चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 2.20 लाख बतायी जा रही है। मामले में तस्करों के विरुद्ध थाना मोरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

तस्करों की पहचान शहनवाज, सावेज व जितेंद्र तीनों निवासी सहारनपुर उत्तरप्रदेश व जावेद निवासी पटेलनगर देहरादून के रूप में हुई है। चारों को कार से चरस तस्करी करते पकड़ा गया।

सीओ बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत जनपद में नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिरों से मिली सूचना पर मोरी थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को मोरी बिंगसारी बैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया।

Video: देहरादून में ज्ञान और परंपरा का संगम, मंच पर सम्मानित हुए 20 ज्योतिषाचार्य

सीओ ने बताया कि उक्त तस्कर बड़े शातिर किस्म के हैं, जो कि संगठित गिरोह के रुप में नशे की तस्करी करते हैं।

तस्करी के दौरान दो गाड़ियां लेकर चलते हैं, गिरोह के कुछ सदस्य आगे वाली गाड़ी से रैकी करते निकलते हैं, वहीं अन्य सदस्य पीछे वाली गाड़ी से नशीले पदार्थ का परिवहन करते हैं। सोमवार को भी वह चरस को इकट्ठा कर देहरादून ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, ट्रॉली से नदी पार कर रही किशोरी नदी के तेज बहाव में गिरी, लापता

बताया कि अभियुक्त सावेज के विरुद्ध पूर्व में भी पुरोला थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज है, जिसमें वह जेल जा चुका है। अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Uttarkashi

Published : 
  • 14 October 2025, 3:47 AM IST