

उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती वर्ष पर 1 से 9 नवम्बर तक पूरे प्रदेश में स्थापना सप्ताह मनाया जाएगा। हल्द्वानी में प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें सांस्कृतिक, खेल और स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम तय किए गए।
उत्तराखंड राज्य स्थापना की तैयारियां जोरों पर
Nainital: उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।इस बार स्थापना दिवस खास होने वाला है। नैनीताल के हल्द्वानी में उत्तराखंड राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर इस बार पूरे प्रदेश में रजत जयंती वर्ष के तहत 1 से 9 नवम्बर तक राज्य स्थापना सप्ताह धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले में इस मौके पर जनभागीदारी आधारित कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
हल्द्वानी स्थित जिला सहकारी बैंक सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में बताया गया कि स्थापना सप्ताह के दौरान नदी स्वच्छता अभियान, खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, नेचर वॉक, बर्ड वॉचिंग, ट्रैकिंग, स्वच्छता अभियान, पेयजल स्रोतों की सफाई, महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम और फूड फेस्टिवल जैसे आयोजन होंगे।
नैनीताल में जुटेंगी देशभर की महिला बॉक्सर, रिंग में दिखाएंगी अपना दम
प्रभारी जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यक्रमों की तैयारी समय पर पूरी करें ताकि आयोजन भव्य और व्यवस्थित हो सके। उन्होंने कहा कि 7, 8 और 9 नवम्बर को नैनीताल जिला मुख्यालय में विशेष सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय लोक संस्कृति और कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी।
नैनीताल का सफर अब महंगा हुआ : प्रवेश शुल्क के बाद अब जू टिकट में भी बढ़ोतरी
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, एपीडी चंदा फर्त्याल, उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजिश खलिक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।