उत्तराखंड में बारिश का कहर: हाईवे बाधित, जनजीवन प्रभावित, जानें अपने जिले का हाल

15 सितंबर 2025 को उत्तराखंड में भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया। कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी है। पहाड़ों में भूस्खलन से रास्ते बंद हुए, जलभराव और यातायात अवरुद्ध हुआ। मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक बारिश की चेतावनी दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 September 2025, 11:01 AM IST
google-preferred

Dehradun: मौसम विभाग ने 15 सितंबर को उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। देहरादून, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई गई है।

अन्य जिलों में येलो अलर्ट, बिजली गिरने की भी आशंका

पौड़ी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

उत्तराखंड में राहत की खबर, आपदा के 16 दिन बाद मयाली-गुप्तकाशी-छेनागाड़ मार्ग खुला

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे 3 घंटे बाधित

नरेंद्र नगर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सिलवान और प्लासडा में मलबा आने से मार्ग करीब 3 घंटे तक बाधित रहा। रविवार को मलबा सड़क पर फैल गया जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। एनएच विभाग की जेसीबी मशीनों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर मार्ग को फिर से चालू किया।

यमुनोत्री मार्ग भी प्रभावित, पैदल रास्ते का निर्माण शुरू

बड़कोट क्षेत्र में फूलचट्टी से खरसाली के बीच 200 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। इससे यमुनोत्री धाम यात्रा पर असर पड़ा है। प्रशासन ने वैकल्पिक रूप से पैदल मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है ताकि श्रद्धालुओं की यात्रा बहाल की जा सके।

ऋषिकेश में जलभराव से जनजीवन बेहाल

रविवार को हुई तेज बारिश ने ऋषिकेश के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। नगर निगम क्षेत्र, मुनि की रेती, और ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। कई घरों में बरसाती नालों का पानी घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

Weather Update: उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादून में दिनभर बदला मौसम, शाम को झमाझम बारिश

राज्य की राजधानी देहरादून में रविवार की सुबह हल्की बारिश के साथ हुई थी, लेकिन दिनभर मौसम साफ बना रहा। शाम होते ही एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोग घरों में कैद हो गए।

20 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने आगामी 20 सितंबर 2025 तक उत्तराखंड में तेज बारिश के दौर की संभावना जताई है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है।

Location :