हिंदी
उत्तराखंड के रामनगर में चोर बेखौफ हैं। शनिवार देर रात को चोरों ने एक घर के बाहर गाड़ी पर धावा बोल दिया। चोरी की इस वारदात से शहर में पुलिस के सुरक्षा दावों की पोल खुल गई। घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो गई।
वाहन चोरी की जांच करती पुलिस
Nainital: नैनीताल जनपद के रामनगर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आयी है। अज्ञात चोरों ने शनिवार देर रात को पिकअप वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से शहर में सुरक्षा दावों की पोल खुल गई। घटना से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात चोरों ने घर के बाहर खड़े एक पिकअप वाहन को चोरी कर लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना है। इस घटना ने पुलिस की रात्रि गश्त की भी पोल खोल दी है।
पुलिस को गाड़ी चोरी की तहरीर देते वाहन मालिक
जानकारी मिलने के बाद रविवार को इस संबंध में कोतवाल सुशील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगालना शुरु किया।
मामले की जांच करती पुलिस
ग्राम चिलकिया निवासी रफत अली ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात को उसने अपना पिकअप वाहन को हर रोज की तरह घर के बाहर खड़ा किया था, रविवार तड़के सुबह जब उसने उठकर देखा तो उनका वाहन मौके से लापता था।
Uttarakhand News: नैनीताल में बाबा के भेष में युवक, पुलिस ने लिया ये एक्शन
इसके बाद उसने और परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो कैमरे में दो लोग बाइक पर आते हुए दिखाई दिए जिसमें से एक बाइक सवार पिकअप वाहन को चला कर ले गया है जबकि दूसरा बाइक सवार पिकअप वाहन के पीछे-पीछे चल दिया। वाहन स्वामी ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।
नैनीताल की वादियों में बढ़ती आस्था, जहां बाबा नीम करौली की दिव्यता ने कैंची धाम को दे दी नई पहचान
बता दें कि इससे पहले भी घरों में कई चोरियां हो चुकी हैं लेकिन पुलिस अभी तक इन चोरियों का भी खुलासा नहीं कर पाई है जिस कारण चोरों के हौंसले लगातार बुलंद हो रहे हैं। तो वहीं इस घटना ने पुलिस की रात्रि गस्त पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। देखना यह होगा कि अब पुलिस इन चोरियों की घटनाओं का खुलासा कब करती है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करेगी।