

हल्द्वानी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिग्गी से 497 ग्राम अवैध चरस बरामद की। आरोपी प्रकाश सिंह नैनवाल को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
स्कूटी से चरस की तस्करी कर रहे एक युवक गिरफ्तार
Haldwani: जनपद नैनीताल में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद को नशा मुक्त बनाने हेतु लगातार सख्त दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हल्द्वानी पुलिस ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को स्कूटी की डिग्गी में अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है।
25 अगस्त को कोतवाली हल्द्वानी अंतर्गत टीपी नगर चौकी की पुलिस टीम ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कूटी (नंबर गुप्त) को रोका। स्कूटी चला रहा युवक हावभाव में संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। संदेह होने पर जब पुलिस टीम ने उसकी स्कूटी की डिग्गी की तलाशी ली, तो उसमें से कुल 497 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रकाश सिंह नैनवाल पुत्र महेंद्र सिंह नैनवाल, निवासी धौलखेड़ा बरेली रोड, हल्द्वानी (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है।
Haldwani News: दमुवाढूंगा में जमीन खरीद-बिक्री और निर्माण पर रोक, SDM ने जारी किया सख्त आदेश
प्रकाश सिंह के पास से बरामद चरस की मात्रा NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आती है। इसके आधार पर आरोपी के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अब आरोपी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह चरस की तस्करी कहां से और किनके लिए कर रहा था।
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर *एसपी सिटी हल्द्वानी* एवं *क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के कुशल पर्यवेक्षण में यह कार्यवाही की गई। अभियान का नेतृत्व *कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार यादव* द्वारा किया गया।
1. उप निरीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी चौकी टीपी नगर
2. हेड कांस्टेबल दिगम्बर सनवाल
3. कांस्टेबल युगल मिश्रा
4. कांस्टेबल प्रदीप सिंह
नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवाद: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग से मांगी नियमावली, जानें क्यों
जनपद नैनीताल में लगातार युवाओं को नशे की गिरफ़्त से बाहर निकालने व नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। पिछले कुछ महीनों में कई ऐसे मामलों का भंडाफोड़ किया गया है, जिनमें स्कूली व कॉलेज छात्रों को भी नशे की लत में झोंकने की कोशिश की जा रही थी।
एसएसपी श्प्रहलाद नारायण मीणा ने स्पष्ट किया है कि जनपद में नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस नीति’अपनाई गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति नशा तस्करी या नशे के व्यापार में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।