Ramnagar: बाघ देखने की लालसा में पर्यटक ने तोड़ा नियम, कॉर्बेट प्रशासन ने किया ब्लैकलिस्ट; जानें पूरा मामला

लखनऊ के एक पर्यटक ने कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व में सफारी के दौरान वॉकी-टॉकी ले जाकर नियमों का उल्लंघन किया। प्रशासन ने सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए उसे 6 महीने के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया। जंगल सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए यह कदम उठाना पड़ा।

Updated : 13 December 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना पर्यटन जोन में हाल ही में एक पर्यटक द्वारा नियमों का उल्लंघन किए जाने के मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ निवासी एक पर्यटक ने बाघ देखने के उद्देश्य से सफारी के दौरान अवैध रूप से वॉकी-टॉकी अपने पास रखी थी। इस उल्लंघन के चलते कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व प्रशासन ने उक्त पर्यटक को छह माह के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस अवधि में वह रिजर्व के किसी भी पर्यटन जोन में न तो सफारी कर पाएगा और न ही नाइट स्टे का आनंद ले सकेगा।

वॉकी-टॉकी रखने पर पर्यटक पर कड़ा एक्शन

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पार्क वार्डन बिंदरपाल सिंह ने बताया कि 10 दिसंबर को झिरना पर्यटन जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों के समूह में वॉकी-टॉकी रखने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच का कार्य आरो इको टूरिज्म को सौंपा गया। जांच में यह पुष्टि हुई कि उक्त पर्यटक ने स्पष्ट रूप से रिज़र्व की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है।

Ramnagar News: वन अधिकारियों को मिला गुलदार का शव, सभी अंग सुरक्षित; जांच जारी

पार्क प्रशासन की निर्धारित नियमावली के अनुसार, पर्यटकों को सफारी के दौरान किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, जैसे वॉकी-टॉकी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं है। बिंदरपाल सिंह ने बताया कि इसका कारण यह है कि ऐसे उपकरण वन्यजीवों की सुरक्षा और जंगल की प्राकृतिक शांति के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। नियमों का उल्लंघन न केवल वन्यजीव संरक्षण के लिए हानिकारक है, बल्कि कानूनी कार्रवाई को भी आमंत्रित करता है।

Ramnagar News

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सफारी (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पार्क प्रशासन ने साफ किया कि यह कोई मामूली उल्लंघन नहीं है। पर्यटक द्वारा नियमों की अनदेखी किए जाने के कारण उसे छह माह के लिए ब्लैकलिस्ट किया गया है। इस दौरान संबंधित पर्यटक को रिज़र्व के किसी भी पर्यटन जोन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। यह कदम अन्य पर्यटकों के लिए चेतावनी भी है कि वे जंगल भ्रमण के दौरान नियमों का पालन अवश्य करें।

पार्क वार्डन बिंदरपाल सिंह ने मीडिया से कहा, "वन्यजीवों का संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। इसलिए हम नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हैं। पर्यटक ब्लैकलिस्ट किए जाने का उद्देश्य केवल अनुशासन कायम करना और वन्य जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।"

Ramnagar News: सात किलो गांजा और पुराना तस्कर, रामनगर पुलिस की सटीक कार्रवाई ने खोली परतें

कॉर्बेट प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि जंगल भ्रमण के दौरान निर्धारित नियमों और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। पर्यावरण सुरक्षा और वन्यजीव संरक्षण के लिए यह आवश्यक है कि कोई भी पर्यटक अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए नियमों की अनदेखी न करे।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 13 December 2025, 7:33 PM IST