Uttarakhand News: पुलिस की ड्राई डे पर डोईवाला में छापेमारी, 18 पेटी शराब बरामद

स्वतंत्रता दिवस पर शराब निषेध होने के बावजूद डोईवाला शहर में धड़ल्ले से बिक रही शराब को लेकर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 15 देसी और तीन अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की। दो लोगों के खिलाफ आपकारी अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया गया है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहती है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 16 August 2025, 5:08 AM IST
google-preferred

Uttarakhand: स्वतंत्रता दिवस पर शराब निषेध होने के बावजूद डोईवाला शहर में धड़ल्ले से बिक रही शराब को लेकर आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 15 देसी और तीन अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की।

दो लोगों के खिलाफ आपकारी अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया गया है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहती है। आबकारी विभाग को सूचना मिली कि डोईवाला में दुकानों पर अवैध तरीके से शराब की बिक्री की जा रही है। जिसको लेकर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट टीम के साथ मौके पर पहुंची और ऋषिकेश रोड डोईवाला में कुछ दुकानों में छापामारी करें।

उत्तराखंड पंचायत चुनाव में बड़ा मोड़, लापता पांच सदस्य आये सामने, मुस्कुराकर बोले हम तो…

वहां कुछ लोगों को शराब की खरीद स्रोत करते हुए पाया और उनको पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि घर के पीछे बने गोदाम के कमरे में शराब की पेटी बरामद हुई है, जिनमें 15 पेटी देशी शराब और तीन पेटी अंग्रेजी शराब की है। मौके पर मौजूद दो लोगों को पकड़ लिया गया है, जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। ड्राई डे पर शराब की बिक्री को लेकर आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाया है। इसके अलावा आसपास के कई क्षेत्रों में भी विभाग की ओर से औचक छापेमारी की गई।

हरिद्वार: समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

Location :