Uttarakhand News: अब नहीं चलेगा पुराना ढर्रा, गन्ना समिति को मिलेगा नया विजन, जानिए नया बदलाव

हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में खुशी की लहर है, ज्वालापुर सहकारी गन्ना विकास समिति को अब नया नेतृत्व मिल गया है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 6 July 2025, 12:57 PM IST
google-preferred

Haridwar: ज्वालापुर सहकारी गन्ना विकास समिति को अब नया नेतृत्व मिल गया है। शनिवार को घोषित चुनाव परिणाम में ममता चौहान को समिति की नई अध्यक्ष चुना गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों ने इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया और इसे नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ममता चौहान, जो बुद्धि महा प्रताप चौहान की धर्मपत्नी हैं, को समिति की कमान मिलना क्षेत्र के लिए गौरव की बात माना जा रहा है। अध्यक्ष चुने जाने के बाद आयोजित सम्मान समारोह में उन्होंने सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और वादा किया कि वह समिति को पारदर्शी, उत्तरदायी और किसान हितैषी बनाएंगी। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की भलाई, समय पर भुगतान, बीज और खाद की बेहतर व्यवस्था, और समिति के समुचित प्रबंधन को वे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाएंगी।

ममता चौहान ने संभाली गन्ना समिति की कमान

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उल्लास से भरा हुआ था। मंच पर वक्ताओं ने ममता चौहान की नेतृत्व क्षमता, सादगी और ईमानदारी की सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ममता चौहान का कार्यकाल समिति के लिए एक सुनहरा युग सिद्ध होगा।

समिति में पारदर्शिता और जवाबदेही की नई शुरुआत

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान भी उपस्थित रहे। उन्होंने ममता चौहान को शुभकामनाएं देते हुए कहा, यह चुनाव परिणाम केवल एक व्यक्ति की जीत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सोच, एकता और नारी शक्ति में विश्वास की जीत है। ममता चौहान के नेतृत्व में समिति निष्पक्ष रूप से कार्य करेगी और गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।

गन्ना किसानों की समस्याओं पर फोकस

समारोह में पूर्व अध्यक्ष क्राइम विक्रय अशोक चौहान, वरिष्ठ नेता अर्जुन चौहान, जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान, समाजसेवी जी चौहान, शैंकी चौहान, सोनू चौहान, हैप्पी चौहान, ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व अध्यक्ष अनिल चौहान, मोनू चौहान, ईश्वर चौहान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने ममता चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं और समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के समापन पर ममता चौहान ने एक बार फिर सभी के सहयोग और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएंगी। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि समिति को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है।

Location : 

Published :