

नगर के मुख्य बाजारों में लगातार बढ़ते अतिक्रमण से आम जनता परेशान, मामले की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
अतिक्रमण के कारण कूड़ा वाहन मार्ग में फंसा ( सोर्स - रिपोर्टर )
रामनगर: नगर के मुख्य बाजारों में लगातार बढ़ते अतिक्रमण से आम जनता परेशान है। प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के अभियान चलाए गए हैं, लेकिन यह अभियान कुछ दिन सक्रिय रहने के बाद ठंडे बस्ते में चला जाता है। नतीजा यह है कि अतिक्रमणकारी फिर से सड़कों पर सामान रखकर कब्जा कर लेते हैं। इससे पैदल चलना तो मुश्किल होता ही है, साथ ही जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती है। जनता की इस गंभीर समस्या के प्रति जिम्मेदार अधिकारी उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मामला मंगलवार सुबह का है जब रामनगर के प्रमुख बाजार क्षेत्र कुंदन वाली गली, फड़ बाजार में दुकानदारों ने एक बार फिर हठधर्मिता दिखाते हुए सड़क पर अवैध रूप से सामान रख दिया। गली में इतना अधिक अतिक्रमण हो गया कि वहां से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो गया। इसी दौरान नगरपालिका का कूड़ा वाहन जब इस मार्ग से गुज़रने की कोशिश कर रहा था, तो अतिक्रमण के कारण वह करीब आधे घंटे तक फंसा रहा।
वाहन चालक द्वारा दुकानदारों से रास्ता खाली करने की गुहार लगाई गई, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। वाहन चालक का कहना है कि इस गली का यह हाल लंबे समय से बना हुआ है। कई बार अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उसने आरोप लगाया कि जब भी दुकानदारों से सामान हटाने को कहा जाता है, वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। अतिक्रमण के चलते उनका वाहन कई बार फंस चुका है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रमोद कुमार ने नगर पालिका की टीम को मौके पर भेजा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब सवाल यह है कि क्या यह कार्रवाई स्थायी समाधान दे पाएगी या फिर प्रशासन का यह प्रयास भी कुछ दिनों में ठंडा पड़ जाएगा।
स्थानीय नागरिकों की मांग है कि अतिक्रमण हटाने का अभियान सिर्फ दिखावे के लिए न होकर नियमित और प्रभावी होना चाहिए, ताकि जनता को राहत मिल सके और नगर का सौंदर्य व यातायात व्यवस्था बनी रहे।